कैथल, 21 मई ,2021कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए सभी व्यक्ति अपने घरों में रहें, अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें, अगर किसी जरूरी कार्य से बाहर जाना पड़ता है तो मास्क लगाना अनिवार्य है। इसके लिए आम जन को निरंतर जागरूक किया जा रहा है परंतु फिर भी कुछ व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर घूमते हैं। हिदायतों की पालना नहीं करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मास्क नहीं डालने पर एक अप्रैल से गत दिवस तक 5 हजार 20 व्यक्तियों के चालान किए गए।