मिशन ऑक्सीजन अभियान के तहत 664 होम आइसोलेट मरीजों को दी गई ऑक्सीजन की आपूर्ति:

हिसार 14 मई ,2021
आमजन से आह्वान  केवल ऑक्सीजन जरूरतमंद ही करें आवेदन
हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान मिशन ऑक्सीजन के तहत अभी तक 664 होम आइसोलेट मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप ऑक्सीजनएचआरवार्ईडॉटइन पर आवेदन करने वाले वास्तविक जरूरतमंदों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि मिशन ऑक्सीजन के तहत अभी तक पोर्टल पर कुल 954 आवेदन आएं है, इनमें से 664 आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किए गए। 231 आवेदन रिजेक्ट किए गए है जबकि 59 आवेदनों पर जल्द ही कार्यवाही करते हुए आक्सीजन आपूर्ति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे आवेदन भी आ रहे हैं, जिनमें ऑक्सीजन का स्तर 95 प्रतिशत होते हुए भी सिलेंडर की मांग की जा रही है। इसके अतिरिक्त हिसार से बाहर के लोग भी अपने जिलों मेंं आवेदन ना करके यहां आवेदन कर रहे है। कुछ आवेदन राज्य से बाहर के भी प्राप्त हो रहे है। उपायुक्त ने बताया कि अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी व अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं सिलेंडर इक्_ïा कर इन्हें भरवाने तथा नगर-निगम की गाडिय़ों के माध्यम से होम आइसोलेट मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति करने का कार्य सराहनीय ढंग से कर रही है, इसके लिए वे बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व अन्य गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा प्राप्त करने हेतु ऑक्सीजनएचआरवार्ईडॉटइन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। आवेदक के लिए आधार नंबर और मरीज के ऑक्सीजन लेवल के लिए ऑक्सीमीटर के साथ फोटो अपलोड करते हुए सभी जानकारियां देना जरूरी है। उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया है कि केवल ऑक्सीजन जरूरतमंदों के लिए ही आवेदन किया जाए।

Spread the love