मिशन ऑक्सीजन के तहत जरूरतमंदों को ऑक्सीजन की आपूर्ति देने के मामले में हिसार प्रदेश का नंबर-1 जिला बना

हिसार 20 ,मई 2021
होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित तथा अन्य गंभीर बीमारी के मरीजों को उनके घर द्वार पर ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए मिशन ऑक्सीजन अभियान के तहत जिले में रेडक्रॉस तथा स्वयंसेवी संस्थाएं निरंतर ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही हैं। जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचाने में जिला हिसार पूरे हरियाणा में अग्रणी बना हुआ है, जहां अभी तक सबसे अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की गई है।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सेवा के लिए आरंभ किए गए पोर्टल पर अभी तक कुल 2579 आवेदन आएं है, इनमें से 2169 आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किए गए हैं। 353 आवेदन रिजेक्ट किए गए है जबकि 57 आवेदनों पर जल्द ही कार्यवाही करते हुए आक्सीजन आपूर्ति दी जाएगी।

Spread the love