शिरोमणी अकाली दल अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने वरिष्ठ शिअद-बसपा लीडरशीप के साथ गिरफ्तारियां दी
अकाली दल अध्यक्ष ने घोषणा की शिअद-बसपा गठबंधन की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार में लिप्त सभी कांग्रेसी मंत्रियों पर कार्रवाई की जाएगी
कहा कि सरकारी स्कूलों का आधुनिकीकरण किया जाएगा तथा एस.सी छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल काॅलेजों में पढ़ाई के लिए मुफ्त छात्रवृत्ति दी जाएगी
चंडीगढ़/15जून 2021 शिरोमणी अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज वैक्सीन तथा फतेह किट घोटालों के लिए स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस आवास तक मार्च करते हुए पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए तथा पानी की तोपों का सामना किया। शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने भी शिअद-बसपा की वरिष्ठ लीडरशीप के साथ गिरफ्तारियां दी।
हजारों शिअद-बसपा कार्यकर्ता पहले मुख्यमंत्री आवास के पास एकत्र हुए और ‘ अंहकारी राजा’ को जगाने के लिए छोटी रैली में भाग लिया था, जोकि पिछले साढ़े साल से राज्य में सोए हुए हैं। विरोध रैली को पंजाब बसपा अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी ने भी संबोधित किया तथा यह मांग की कि किसानों को राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्टों के लिए खेती की जमीन के लिए बाजार भाव से ब्याज दर भुगतान किया जाना चाहिए।
‘धरना ’ स्थल पर बोलते हुए शिअद अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि 2022 में शिअद-बसपा के गठबंधन वाली सरकार के बनते ही भ्रष्टाचार में लिप्त सभी कांग्रेसी मंत्रियों पर केस दर्ज किया जाएगा । सरदार सुखबीर सिंह बादल ने भ्रष्ट मंत्रियों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री की भी निंदा की। उन्होने कहा कि जहां नशा छुड़ाने वाली गोलियों का घोटाला, पीपीई किट घोटाला , वैक्सीन घोटाला, फतेह किट घोटाले लिए बलबीर सिद्धू जिम्मेदार हैं , वही साधु सिंह धर्मसोत 303 करोड़ रूपये के स्काॅलरशिप घोटाले के लिए जिम्मेदार हैं, तथा सुखविंदर रंधावा ने बीज घोटाले लिए जिम्मेदार है।
सरदार बादल ने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सैंकड़ां करोड़ रूपये के अवैध रेत खनन के अलावा 6500 करोड़ रूपये के आबकारी राजस्व में घाटा कर राज्य को लूटने वाले रेत तथा शराब माफिया को भी सरंक्षण दिया था।
गरीबों को शिक्षा सें वंचित करने के लिए कांग्रेस सरकार की घोर निंदा करते हुए कहा कि शिअद-बसपा सरकार, सरकारी स्कूलों में विश्वस्तरीय स्तर की गुणवत्ता वाली मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगी। उन्होने कहा कि इसके अलावा अनुसूचित जाति के छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल काॅलेजों में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
भ्रष्टाचारियों और घोटाले से ग्रस्त कांग्रेस सरकार का सफाया करने की लड़ाई पर जोर देते हुए शिरोमणी अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि शिअद-बसपा गठबंधन पंजाब में राजनीति को एक नई दिशा देगा। उन्होने कहा कि दोनों दलों के समान आदर्श हैं। उन्होने कहा िकवे गरीबों तथा दलितों के साथ साथ खेत मजदूरों तथा किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। ‘ शिरोमणी अकाली दल सिद्धांतों के लिए खड़ी रहने वाली पार्टी है। हमारी पार्टी ने भाजपा का हर हाल में साथ दिया लेकिन जब किसानों के हितों की बात आई तो हमारे पास सरकार से अलग होने के अलावा कोई अन्य विकल्प नही था, अब बसपा के साथ हमारा गठबंधन स्थायी है। सरदार बादल ने यह भी खुलासा किया कि गठबंधन पर मोहर लगाने के लिए