मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना नन्दकिशोर के लिए वरदान बनी

 

जयपुर, 5 जुलाई। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना झालावाड़ जिले ग्राम झुमकी के श्री नन्दकिशोर शर्मा के लिए वरदान साबित हुई है। झालावाड़ जिले की पंचायत समिति झालरापाटन के ग्राम झुमकी के रहने वाले नन्दकिशोर शर्मा के बाएं हाथ में मार्च 2020 को मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण फ्रे€चर हो गया था। उन्होंने इसका इलाज सर्वप्रथम एक स्थानीय चिकित्सक से करवाया परन्तु उसके बावजूद उनके हाथ में दर्द और हाथ को हिलाने-डुलाने में दि€कत रहती थी। वे अपना काम एक सामान्य व्य€ित की तरह नहीं कर पा रहेे थे। पेशे से वाहन चालक नन्दकिशोर इस कारण वाहन चलाने में भी असमर्थ थे और उनका रोजगार भी छूट गया था। परिवार खेती-बाड़ी से अपना गुजारा कर रहा था। हाथ की तकलीफ से उन्हें निजात नहीं मिलती नजर आ रही थी और जमा पूंजी खत्म हो गई थी। निजी अस्पताल में हाथ का इलाज कराने के लिए उनके पास पैसा नहीं था।
ऐसे में नन्दकिशोर की नजर मार्च, 2021 में एक समाचार-पत्र में प्रकाशित मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के विज्ञापन पर पड़ी। मात्र 850 रुपए सालाना में 5 लाख रुपए तक का परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा उन्होंने तुरन्त स्थानीय ई-मित्र पर जाकर इस स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाया।
अब उन्हें एक अच्छे निजी एवं इस योजनान्तर्गत एमपेनल्ड अस्पताल की तलाश थी। ऐसे में उनके परिचित ने झालावाड़ के निजी अस्पताल बालाजी ऑर्थोपेडिक एण्ड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के बारे में बताया तो उन्होंने अस्पताल में जाकर अपना हाथ यहां के हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाया। चिकित्सक ने उनके बाएं हाथ का ए€स-रे देखकर उन्हें ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। ऑपरेशन का खर्च करीब 23 हजार आ रहा था।
अस्पताल प्रबंधक को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पॉलिसी दिखाई तो उन्होंने तत्काल इस योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क ऑपरेशन करने की सहर्श सहमति प्रदान की। अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। अब उन्हें साल भर से चले आ रहे इस कष्ट से निजात मिली है। वे अपने दोनों हाथों से पूर्व की भांति काम करने लगे हैं और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। उनका नि:शुल्क ऑपरेशन होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश की जनता के हित में राज्य सरकार द्वारा उठाया गया अनूठा कदम बताया। उन्होंने कैशलेस बीमा योजना के लिए राज्य सरकार को आभार व्य€त करते हुए इसे अपने लिए वरदान बताया है।
——

 

Spread the love