मुख्यमंत्री ने किया नौगाँव कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण
जून 23
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कठिन परिस्थितियों में लोगों की सहायता से बड़ा पुण्य कोई और नहीं है। हमारी संस्कृति में भी परहित को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। कोविड की कठिन परिस्थितियों में श्री सूरज हीरा फाउंडेशन मेहसाणा गुजरात के श्री धर्मेन्द्र लाटोरिया ने अपनी मातृ भूमि तथा जन्म भूमि नौगाँव छतरपुर के लोगों की सहायता के लिए जिस प्रकार कार्य किया, वह संवेदनशीलता का उदाहरण है। पत्रकार श्री राकेश अग्निहोत्री की पहल से हुए स्वास्थ्य, शिक्षा और गरीब कल्याण के कार्यों से बुंदेलखंड की जनता को बहुत राहत मिली है। मुख्यमंत्री श्री चौहान श्री सूरज हीरा फांउडेशन द्वारा नौगाँव में स्थापित कोविड केयर सेंटर के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम को मंत्रालय भोपाल से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा भी वर्चुअली सम्मिलित हुए।