चंडीगढ़, 28 अप्रैल– हरियाणा साहित्य अकादमी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कोरोना संक्रमण से पीड़ित अनेक वरिष्ठ लेखकों, कलाकारों एवं पत्रकारों के निधन पर शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों को अपना संवेदना संदेश भेजा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक श्री चन्द्र त्रिखा ने बताया कि कोरोना काल में जिन शब्दशिल्पियों का निधन हुआ है उनमें दिवंगत श्री नरेन्द्र कोहली, डॉ सुरेश गौतम, श्री रमेश उपाध्याय,महान शास्त्रीय गायक राजन मिश्रा, प्रख्यात उपन्यासकार मंजूर एहतशाम (सूख बरगद) व वरिष्ठ पंजाबी पत्रकार प्रेम गोरखी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि डॉ सुरेश गौतम को इसी वर्ष हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से आजीवन-साहित्य-साधना का सम्मान देने की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों व अपने-अपने घरों पर उपचाराधीन लेखकों, कवियों, कलाकारों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।