जयपुर, 28 जनवरी। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को रियल स्टेट डवलपमेंट एण्ड कंस्ट्रशन कॉपोरेशन ऑफ राजस्थान लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेटर्स की ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई।
बैठक में पिछली बोर्ड मीटिंग में लिये गये निर्णयों की क्रियान्विती पर बिन्दुवार चर्चा हुई। इसके साथ ही 31 मार्च को समाप्त होने वाले अनअंकेक्षित वित्तीय खातों पर विचार करने के साथ अनुमोदन भी किया गया।
—–