मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय

 

मेडिकल ऑक्सीजन उद्योगों को राज्य में विशेष पैकेज
जयपुर, 29 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत
ने कोविड-19 महामारी के
कारण पैदा हुई मेडिकल ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए राज्य में मेडिकल
ऑक्सीजन निर्माता उद्योगों के लिए विशेष पैक ेज देने की घोषणा की है। तहत
नया निवेश कर मेडिकल ऑक्सीजन बनाने वाले उद्यमों को विभिन्न परिलाभ एव ं
सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
इसक े अन्तर्गत परिलाभ प्राप्त करने वाले उद्यमी को कम से कम 1 करोड़ रूपये
का निवेश कर 30 सितम्बर 2021 तक उत्पादन प ्रारंभ करना आवश्यक होगा। पैक ेज
के तहत इन उद्यमियों को राजस्थान एमएसएमई एक्ट-2019 के प्रावधानों के अनुसार
उद्यम स्थापना के प्रांरभिक तीन वर्षों मे ं राज्य सरकार के संबंधित विभागा ें की नियामक
स्वीकृतियों और निरीक्षणों से छ ूट प्रदान की जाएगी। साथ ही, केन्द ्र सरकार के
संबंधित विभागों स े भी जरूरी स्वीकृतियां दिलवाने, बिजली तथा पानी कनेक्शन की
व्यवस्थाएं शीघ्र उपलब्ध कराने क े लिए राज्य सरकार विशेष सहयोग देगी।
इसी प्रकार पैकेज के तहत प्लांट, मशीनरी एव ं अन्य उपकरणों पर किए गए
व्यय 1⁄4अधिकतम 50 लाख रूपये1⁄2 के 25 प्रतिशत तक की राशि पूंजीगत अनुदान क े
रूप में दो किश्तों म ें दी जाएगी। अनुदान की पहली किश्त प्लांट, मशीनरी या उपकरण
खरीद के लिए जारी किए गए आदेश की प्रति प्रस्तुत करने पर तथा दूसरी किश्त
उत्पादन प्रांरभ करने के बाद निवेश के साक्ष्य प्रस्त ुत करने पर दी जाएगी। श्री
गहला ेत ने उद्योग विभाग को इस पैक ेज का क्रियान्वयन करने क े निर्देश दिए हैं।

Spread the love