‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ (एमएफएमबी) योजना के तहत पंजीकरण अब 10 सितंबर तक

haryana govt

चंडीगढ़, 7 सितंबर- हरियाणा में बाजरा उत्पादक किसान जिन्होंने अब तक ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ (एमएफएमबी) योजना के तहत पंजीकरण नहीं करवाया है वे अब 10 सितंबर, 2020 तक पोर्टल पर अपनी फसल का विवरण अपलोड कर सकते हैं, जबकि अन्य खरीफ फसलों का पंजीकरण 15 सितंबर तक करवाया जा सकता है। इस योजना के तहत अब तक 7,33,067 किसानों ने पोर्टल पर 40,72,047.23 एकड़ जमीन का पंजीकरण किया है।

कृषि और किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री संजीव कौशल ने आज यहां यह बताते हुए कहा कि इस संबंध में उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के साथ हुई एक समीक्षा बैठक में लिया गया ताकि राज्य के सभी किसानों के लिए पूरी कवरेज सुनिश्चित की जा सके।

श्री कौशल ने किसानों से अपील की कि वे एमएफएमबी पोर्टल fasal.haryana.gov.in पर पंजीकरण करें, क्योंकि विभाग ने खरीफ-2010 की फसलों का पंजीकरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कि इससे किसानों की उपज की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा सकेगी। इसके साथ-साथ विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत प्रोत्साहन व सब्सिडी का लाभ भी किसानों को दिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे अन्य राज्यों से लाई गई फसल या भण्डारित फसल की काला बाजारी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी, जिससे राज्य के संसाधनों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है।

उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में किसान किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2117 और 1800-180-2060 पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।

Spread the love