ओम प्रकाश धनखड़ और सुधा यादव ने भी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की
मंत्री ओम प्रकाश यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा व सांसद धर्मबीर ने भी रखा अपना सम्बोधन
चंडीगढ़, 7 जनवरी 2024
महेंद्रगढ़ में अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दस सालों में देश की तस्वीर बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रही है तीसरी बार भी मोदी-मनोहर सरकार बनाने के लिए तैयार है। श्री सैनी ने कांग्रेस को भी गरीब विरोधी बताया। प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान में रखे गए इस समारोह में राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य डा. सुधा यादव ने भी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को सभी के सामने रखते हुए सरकार की तारीफ की। इस समारोह में हरियाणा सरकार के मंत्री ओम प्रकाश यादव व सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक अभय सिंह, विधायक सीताराम, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया व उपाध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व मंत्री एवं नागरिक अभिनदंन समारोह के संयोजक राम बिलास शर्मा ने भी कार्यक्रम में अपना संबोधन रखा।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ऐसी पहली सरकार है जो कहती है वह करती है। जबकि कांग्रेस की सरकारों ने दशकों तक केवल बातें की और गरीबों का भला नहीं किया। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए श्री सैनी ने कहा कि 55 साल देश पर शासन करने वाली कांग्रेस ने सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा देकर गरीबों को वोट के लिए इस्तेमाल किया। जबकि मोदी और मनोहर सरकार गरीबों के हित में काम करने वाली सरकार है। नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनते ही कहा था कि मेरी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार होगी। मोदी ने जो कहा वह 10 सालों में करके दिखा दिया। भाजपा सरकार गरीब कल्याण योजनाओं के जरिए गरीब लोगों के घर तक सुविधाएं पहुंचा रही है।
कांग्रेस शासनकाल में व्याप्त भ्रष्टाचार पर बोलते हुए नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के समय इतनी लीकेज थी कि 100 रुपये गरीबों के लिए केंद्र से आते थे और 15 रुपये पहुंचते थे और 85 रुपये गायब हो जाते थे। मोदी-मनोहर सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करके पारदर्शी शासन दिया और भ्रष्टाचार को खत्म किया।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ, सड़कों का जाल बिछा। आयुष्मान और चिरायु कार्ड योजना से गरीबों को बीमारी के इलाज की चिंता से मुक्त किया। डबल इंजन सरकार में गरीब लोगों का आर्थिक और सामाजिक स्तर उंचा हो रहा है। श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस में इतना भ्रष्टाचार था युवाओं को नौकरी बिना पैसे के नहीं देते थे, लेकिन आज बिना पर्ची और खर्ची के योग्यता के आधार पर युवाओं को भाजपा सरकार रोजगार दे रही है।
नायब सैनी ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है और अब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है। ये सब गौरवशाली पल मोदी के नेतृत्व में देखने को मिले हैं। श्री सैनी ने उपस्थित सभी लोगों को 22 जनवरी के दिन दीपावली मनाने की अपील की। इस मौके पर श्री सैनी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तीर्थ भ्रमण योजना की भी जमकर तारीफ की और वरिष्ठ नागरिकों से सरकार के खर्चें पर तीर्थ करने की बात कही। नायब सैनी ने लोकसभा चुनाव में दस की दस सीटों पर कमल खिलाने और हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बनाने का संकल्प लेकर जाने की सभी से अपील की।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व मे पिछले पौने दस वर्षों में बड़े बदलाव हुए हैं, जिनसे तरक्की के रास्ते खुले हैं। आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना। श्री धनखड़ ने कहा कि भारत अब सुरक्षा व रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है। उन्होंने कहा कि आईटी, तकनीक व मेडिकल और कृषि एवं औद्योगिक उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी देश के रूप उभर रहा है। उन्होंने कहा कि अमृतकाल में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना है। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर धारा 370 लगाकर उसका हव्वा बनाया कि यह कभी हट नहीं सकती लेकिन मोदी सरकार ने एक झटके में इसे समाप्त कर दिया। राम मंदिर को लेकर विपक्ष सदा तारीख पूछता था, अब मोदी नेतृत्व में राम मंदिर भी बनकर तैयार है और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन हम सभी इस गौरवशाली पल के गवाह बनेंगे।
भाजपा संसदीय बोर्ड व चुनाव समिति की सदस्य पूर्व सांसद डॉ. सुधा यादव ने कहा कि पूरे विश्व में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का डंका बज रहा है। इन दस सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों का कल्याण हुआ है और देश का मान-सम्मान भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरी मजबूती के साथ गरीबों व वंचितों के हितों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। सुधा यादव ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश बनाना प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है और हम सभी को भी इसमें अपनी-अपनी भूमिका निभानी है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, विधायक डा. अभय सिंह यादव, सीताराम यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव, जिला प्रभारी अजय बंसल, जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, जवाहर सैनी, डा. राकेश कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर दीवान, देवेंद्र यादव, जिला महामंत्री अमित मिश्रा, लख्मीचंद चौहान, मंडल अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, चेयरमैन रमेश सैनी आदि उपस्थित रहे।