चंडीगढ़, 5 अगस्तः हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमं़त्री सरदार संदीप सिंह ने ओलंपिक खेलों में 57 किलो भारवर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर रवि कुमार दहिया को बधाई देते हुए कहा है कि यह जीत देश का मान बढाने वाली है।
उन्होंने कहा कि यह हरियाणा के लिए गौरव की बात है कि हरियाणा के खिलाडी ने रजत पदक जीता है।
यहां जारी एक ब्यान में खेल राज्य मंत्री ने रवि कुमार दहिया के साथ साथ उनके कोच एवं अन्य साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं उन्होंने रवि कुमार दहिया के परिजनों को साधुवाद देते हुए कहा कि यह परिजनों की प्रेरणा का ही परिणाम है कि हरियाणा के खिलाडी ने अपनी कडी मेहनत से यह उपल्ब्धि हासिल की है।
खेल राज्यमंत्री ने कहा कि उन्हें आशा है कि रवि कुमार दहिया की तरह अन्य भारतीय खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में देश का नाम रोशन करेंगे।