यूएचबीवीएन उपभोक्ता बिजली बिलों का भुगतान पहले की तरह पेटीएम से कर सकते हैं

चंडीगढ़, 13 सितंबर, 2021 – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि यूएचबीवीएन उपभोक्ता अपने बिजली बिलों का भुगतान पहले की तरह पेटीएम सहित सभी डिजिटल मोड के माध्यम से कर सकते हैं।

बिजली निगम द्वारा उपभोक्ताओं के बिजली बिल पेटीएम वॉलेट सहित सभी डिजिटल भुगतानों को वैकल्पिक चैनलों के माध्यम से संसाधित किए जायेंगे तथा उपभोक्ताओं पर इससे किसी भी प्रकार का अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ेगा। उपभोक्ता बिजली बिलों का भुगतान पहले की भांति पेटीएम के द्वारा कर सकते हैं।