सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति
मरम्मत और रखरखाव का होगा कार्य
चंबा, 16 मई , 2021
रजेरा फीडर के तहत मंगलवार -18 मई को 11 के. वी. लाइन की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्यों के लिए विद्युत आपूर्ति सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल नंबर 1 ई. राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 के. वी. विद्युत् उपकेन्द्र चंबा से निकलने वाले रजेरा फीडर के अंतर्गत आने वाले इलाके करियां,जुखराडी,गुआड-बनाड़,भडीयाकोठी,रुंडेगा, छतरेडी,मरढा, झड़े,उलयानु,गुआडी व मींढा और विधुत उपमंडल चम्बा नं 2 के अन्तर्गत आने वाला इलाका जैसे कोलका-भालका, जटकरी आदि के उपभोक्ताओं की विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि आपूर्ति लाइन की मरम्मत का कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग का आह्वान भी किया है।