शिमला, 04 जून,2021- हिमाचल प्रदेश सहकारिता विभाग अधिकारी संघ का चुनाव आज सहकारिता निदेशालय में वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुआ। सहकारिता विभाग के राजपत्रित वर्ग-1 व वर्ग-2 के सम्पूर्ण प्रदेश के अधिकारियों ने इसमें भाग लिया, जिसमें सर्वसम्मति के साथ रमेश माल्टा को सहकारिता विभाग अधिकारी संघ की कमान सौंपते हुए प्रधान पद के लिए निर्वाचित किया गया।
महा सचिव नीरज सूद ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें रजनीश जसवाल उप-प्रधान, नीरज सूद महा सचिव, प्रत्युश चैहान संयुक्त सचिव और गौरव चैहान को कोषाध्यक्ष बनाया गया।