रविवार को प्रातः 9.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुली रहेगी, प्रत्येक सोमवार को रहेगा अवकाश

उचित मूल्य की दुकानें मंगलवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी , दोपहर 1 से 2 बजे तक रहेगा भोजन का समय
शिमला, 21 मई , 2021 : उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि जिला शिमला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानें सुबह 10 बजे से 1 बजे तक तथा 2 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी व 1 से 2 बजे तक दोपहर भोजन के समय दुकानें बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को उचित मूल्य की दुकानें सुबह 9.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुली रहेगी तथा प्रत्येक सोमवार को उचित मूल्य की दुकानें बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इन दुकानों को कोरोना महामारी के दृष्टिगत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना करना अनिवार्य रहेगा।
उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला अधिकारी तथा संबंधित उपमण्डलाधिकारियों व पुलिस विभाग को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से पूरे जिला में लागू रहेंगे। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Spread the love