राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में प्रिंसीपल और अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया को ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए

चण्डीगढ़, 26 मई– हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने प्रदेश कोविड-19 महामारी के मौजूदा हालात के मद्देनजर राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में प्रिंसीपल और अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया को ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने विभाग के अधिकारियों से इस साल कक्षा अनुसार एनरोलमेंट की स्थिति का भी ब्यौरा मांगा है।

          शिक्षा मंत्री आज यहां विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक के दौरान उन्होंने जिला परिषद द्वारा और मनरेगा जैसी योजनाओं के तहत करवाए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इसके अलावा, उन्होंने विद्यार्थियों की सुविधा तथा स्कूलों की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी सामान और न्यूनतम कार्यों की भी जानकारी ली।

          श्री कंवरपाल ने अधिकारियों को स्कूलों में ड्यूल तथा सिंगल डेस्क की आवश्यकता और उपलब्धता का ब्यौरा जुटाने और जरूरत के मुताबिक डेस्क मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा, हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा फील्ड में कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए खरीदे जाने वाले टैब के कार्य में भी तेजी लाने को कहा।

          शिक्षा मंत्री ने कहा कि वैसे तो केन्द्र और राज्य सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए हरसम्भव प्रयास कर रही है और पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में भी खासी कमी आई है। मौजूदा हालात से इस बात की उम्मीद जगी है कि इस महामारी पर जल्द काबू पा लिया जाएगा। इसके बावजूद हमें विपरीत परिस्थितियों के लिए भी तैयार रहना है और स्कलों में ऑनलाइन शिक्षा के विश्वसनीय तौर-तरीके विकसित करने हैं ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि 8वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए खरीदे जा रहे टैब की खरीद प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए ऑनलाइन पढ़ाई के काम में किसी तरह की दिक्कत पेश न आए।

          श्री कंवरपाल ने बैठक के दौरान विद्यार्थियों और अध्यापकों के अनुपात के अनुसार अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए बनाई गई योजना पर भी चर्चा की। साथ ही, उन्होंने प्रदेश के स्कूलों में ग्रुप-डी की कमी को पूरा करने और वर्ष 2017 के जेबीटी अध्यापकों के ऑनलाइन स्थानान्तरण में हुई प्रगति की भी समीक्षा की और इन अध्यापकों को स्टेशन अलॉट करने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

          बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह, मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक श्री नितिन कुमार यादव और माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्री जे. गणेशन भी मौजूद रहे।

Spread the love