राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जयपुर, 15 अगस्त 2024
राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर (खंडपीठ जयपुर) में गुरूवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। समारोह में प्रातः 8ः30 बजे राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पंकज भंडारी ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर उन्हें राजस्थान पुलिस के जवानों ने सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश गण, पूर्व न्यायाधीश गण, बार एसोसियेशन के पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण, न्यायिक सेवा से जुडे़ अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
Spread the love