राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा मंत्री श्री विजय इंद्र सिंगला की रहनुमाई

 पठानकोट, 5 मई (      ) राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा मंत्री श्री विजय इंद्र सिंगला की रहनुमाई और शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आनलाइन शिक्षा के प्रबंधों में क्रांतिकारी कदम उठाते दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल डी.डी पंजाबी से सभी कक्षाओं के लिए सभी विषयों की आनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की गई है।
        दूरदर्शन से आनलाइन कक्षाओं की शुरुआत के बारे बताते जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह और जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज ने कहा कि इस के साथ आनलाइन शिक्षा की पहुंच सभी विद्यार्थियों तक होगी। शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की तरफ से अपने स्तर पर सोशल मीडिया के अलग अलग साधनों वाट्सएप, जूम कक्षाओं और यू -ट्यूब आदि से सैशन की शुरुआत से ही विद्यार्थियों की आनलाइन कक्षाएं लगाईं जा रही हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ते दूरगामी क्षेत्र के कई विद्यार्थी इंटरनेट आदि सुविधाओं की कमी के चलते इन साधनों से प्रभावी रूप में आनलाइन शिक्षा ग्रहण करन में दिक्कत महसूस करते थे परन्तु अब मुफ्त में देखनेयोग्य दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल डी.डी पंजाबी से आनलाइन कक्षाओं की शुरुआत होने के साथ दूरगामी क्षेत्रों के विद्यार्थी भी प्रभावी रूप में आनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के समर्थ हो सकेंगे। डी.डी पंजाबी का क्षेत्रीय चैनल टैलिविजन के साथ साथ मोबाइल पर भी देखा जा सकेगा।
      उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया और उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर ने बताया कि डी.डी पंजाबी से लगने वाली आनलाइन कक्षाओं के टाईम टेबल से विद्यार्थियों को पहले ही अवगत कराया जा चुका है। आधिकारियों ने बताया कि दूरदर्शन की सभी कक्षाओं के सभी विषयों के लैक्चर सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की तरफ से ही दिए जाने हैं। प्रसारित होने वाले लैक्चरों के साथ विद्यार्थियों के साथ साथ अध्यापक भी जुड़ेंगे। जिससे हर विषय के अध्यापकों की तरफ से विद्यार्थियों के साथ लैक्चर के बारे  विस्तार से बात करते आनलाइन तरीके से ही विद्यार्थियों के डाउट दूर किये जा सकें और जरूरत अनुसार घर का काम भी दिया जा सके। दूरदर्शन से कक्षाओं की शुरुआत बारे जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी, जिला कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पड़ाओं पंजाब वनीत महाजन, प्रिंसिपल मीनम शिखा शहीद मक्खन सिंह सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल पठानकोट, प्रिंसिपल भुपिंद्र कौर सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल भोआ, प्रिंसिपल रघुबीर कौर सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बधानी, प्रिंसिपल ताज सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल माधोपुर कैंट, सीएचटी तिलक राज, सीएचटी विजय सिंह, सीएचटी दीपक कमल, सीएचटी रजीव सैनी ने कहा दूरदर्शन से आनलाइन कक्षाओं की शुरुआत होने के साथ समूह विद्यार्थी आनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के योग्य बनेंगे। इस के साथ अध्यापकों की तरफ से अपने माध्यम के द्वारा प्रदान की जा रही आनलाइन शिक्षा ज्यादा प्रभावी बनेगी।
Spread the love