चण्डीगढ़, 25 मई – हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला कर रही है और संकट की इस घड़ी में परिवहन विभाग भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है।
आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कुछ एम्बुलेंस चालकों या मालिकों द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों या मृतकों के परिजनों से ज्यादा किराया वसूलने की शिकायतों के चलते मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशों पर हरियाणा रोडवेज की 100 से ज्यादा मिनी बसों को आइसोलेशन सेंटर व एम्बुलेंस के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। ये मिनी बसें मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का भी काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में एम्बुलेंस के रेट निर्धारित करने के साथ-साथ कोरोना संक्रमित मरीजों या मृतकों के परिजनों से ज्यादा किराया वसूलने वाले एम्बुलेंस चालकों या मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की है। उन्होंने कहा कि महामारी के समय में हर व्यक्ति को अपने सामथ्र्य के हिसाब से पीडि़त की मदद करनी चाहिए। अगर कोई व्यक्ति महामारी को भी कमाई का अवसर मानकर किसी भी तरह से बेईमानी करता है तो वह मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है।
परिवहन मंत्री ने हरियाणा रोडवेज को गरीब आदमी का जहाज बताते हुए कहा कि इसका मकसद लाभ कमाना न होकर लोगों की सेवा करना है और यह ‘नो लॉस-नो प्रॉफिट’ पर चलने वाला उपक्रम है। उन्होंने कहा कि विभाग समय-समय पर अपनी जिम्मेदारी को निभाता आया है और ड्राइवर-कंडक्टर समेत विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी आज भी जनसेवा के अपने कर्तव्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।
श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार से कोरोना महामारी से निपटने के भरसक प्रयास कर रही है। जरूरतमंद मरीजों को समय पर दवाइयां, वैक्सीनेशन और ऑक्सीजन मुहैया करवाना सरकार का फर्ज है, लेकिन लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और इसे हल्के में न लेकर कोविड नियमों का पालन करना होगा तभी हम इस बीमारी को हरा पाएंगे। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा बार-बार कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दी जा रही है। हमें इसके लिए पूरी तैयारी करने के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक करना होगा।