राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता

State Director Mahendra Sisodia
राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता
अंकित भारद्वाज ने जीता एक लाख रुपये का पुरस्कार

जयपुर, 17 फरवरी 2024

युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्तशासी संस्थान नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भरतपुर के अंकित भारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 33 जिलों के प्रथम विजेता वक्ताओं ने भाग लिया, जिसमें भरतपुर के अंकित भारद्वाज ने संपूर्ण राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक लाख रुपये, भीलवाड़ा की पल्लवी सोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 50 हजार रुपये, जयपुर की अनन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 25 हजार रुपये एवं अजमेर के मुकुंद ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर 25 हजार रुपये का पुरस्कार जीता।

इस अवसर पर एनवाईकेस के राज्य निदेशक महेन्द्र सिसोदिया, वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा, हेमलता शर्मा, प्रोफेसर सोमेश सिंह एवं सुबोध महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. बी. शर्मा ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अंकित भारद्वाज ने अपनी पुरस्कार राशि में से 5000 रुपये की राशि गंभीर बीमारी से पीड़ित मसारी गाँव के हृदयांश शर्मा को उनके स्वास्थ्य की मंगलकामना करते हुए समर्पित करने की घोषणा भी की है।

अंकित भारद्वाज को मिलने वाले पुरस्कार की खबर के साथ ही भरतपुर जिले के भुसावर कस्बे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, स्थानीय कस्बावासियों ने अंकित के घर जाकर बधाई दी। अंकित अभी राजकीय सेवा में कार्यरत हैं एवं कवि भी हैं। अंकित के दादा किशोरी लाल भारद्वाज ने मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया।

Spread the love