रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-74 द्वारा बैठक का आयोजन

सांसद तिवारी द्वारा सोसाइटी को सुविधाएं मुहैया करवाने का भरोसा
मोहाली, 10 जुलाई 2021 रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर-74, मोहाली द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी विशेष तौर पर शामिल हुए। जिन्होंने इस दौरान इलाका निवासियों की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द हल करवाने का भरोसा दिया।
इलाका निवासियों द्वारा विकास को लेकर बताई गई समस्याओं पर सांसद तिवारी ने कहा कि इससे अधिक को शहर के अन्य इलाकों की तरह सुख सुविधाएं मिलेंगी, जिन्हें वह स्थानीय निकाय विभाग के पास उठाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने सोसाइटी में सोलर लाइटें लगाने हेतु 5 लाख रुपये की ग्रांट का ऐलान भी किया।
इससे पहले सोसायटी के प्रधान एसएस बेदी ने बताया कि उनके इलाके को पीएसआईसी द्वारा स्थापित किया गया था। जिसे लेकर नीलामी के वक्त तो बहुत सारे भरोसे दिए गए थे, लेकिन अभी भी बहुत कमी है।
इस बारे सांसद तिवारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा इलाके को अपने हद में लाया जा रहा है और जल्द ही उनकी समस्याएं हल हो जाएंगी।
बैठक का आयोजन दिशा कमेटी मोहाली के सदस्य अमन स्लेच द्वारा किया गया था। जहां अन्य के अलावा रविंद्र पाल सिंह पाली चेयरमैन पंजाब एग्रो, हरविंदर सिंह पार्षद, प्रमोद मित्रा पार्षद, नवजोत बचल, पूर्व प्रधान जुगराज सिंह, जनरल सेक्रेटरी जेसी महे, अजय शर्मा भी शामिल रहे।

Spread the love