चरखी दादरी, 20 मई,2021 स्वास्थ्य विभाग को किट बनवाने में कर्मचारियों की कमी की दिक्कत आ रही थी। उपायुक्त के निर्देशों पर रेडक्रॉस के वालंटियर रात को ही अस्पताल पहुंचे और किट तैयार करवा दी। उपायुक्त ने मरीजों को दी जा रही किट में आक्सीमीटर कम पड़ने पर तुरंत संज्ञान लेते हुए गुरूग्राम से रात को ही 500 आक्सीमीटर मंगवाए।