हिसार 11 मई,2021
कोरोना के उपचार में काम आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक को पुलिस ने अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया है। डीआईजी बलवान सिंह राणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में औषधी नियंत्रक अधिकारी ने पुलिस को शिकायत दी थी, जिस पर थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 420, आवश्यक वस्तु अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज करते हुए जवाहर नगर के रहने वाले ईशान कुमार उर्फ शंटी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से 50 हजार रूपये भी बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कुछ दिन पहले किसी मरीज को 25 हजार रुपए प्रति इंजेक्शन के हिसाब से चार रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचे थे। प्रारंभिक जांच में पुलिस टीम ने आरोपी से 50 हजार रुपए बरामद किए है। अभियोग में जांच जारी है। रिमांड की अवधि के दौरान आरोपी से गहन छानबीन की जाएगी।