रेवाड़ी जिला के माजरा गांव में एम्स स्थापित करने के लिए वर्तमान राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही

COPERATIVE MINISTER
BANWARI LAL

चंडीगढ़, 4 जुलाई,2021-

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि रेवाड़ी जिला के माजरा गांव में एम्स स्थापित करने के लिए वर्तमान राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में उन्होंने आज रेवाड़ी जिले के माजरा गांव के ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि एम्स निर्माण के लिए पोर्टल पर जो जमीन अपलोड हुई हैउस जमीन के बीच में कुछ पैच रह गए हैंउन पैचों को दूर कराने के लिए संबंधित भू-मालिक पोर्टल पर ज़मीन अपलोड करेंताकि प्रोजेक्ट को शीघ्र अति शीघ्र अमलीजामा पहनाया जा सके।

Spread the love