रेस्टोरेंट एवं ढाबा कर सकते है केवल होम डिलीवरी -एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा

SDM

अम्बाला/नारायणगढ़, 14 मई,2021 एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि रेस्टोरेंट एवं ढाबा केवल होम डिलीवरी कर सकते है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए ऐसे रेस्टोरेंट एवं ढाबों के मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किये जा रहे है जोकि अपने खाद्यय सामान की राशि लेकर होम डिलीवरी करेगें। जिससे कि लोग अपने घरों से बाहर न निकले और उन्हें उनके घर द्वार पर ही भोजन आदि खाद्यय सामान इन रेस्टोरेंट एवं ढाबों से होम डिलीवरी के माध्यम से मिल पाए।
होम डिलीवरी करने वाले रेस्टोरेंट व ढाबे- सिमरन टिफन सर्विस- 8307710175, 867093432, 8708838505, सेठी टिफन सर्विस 9896153843, 9034120601, लोकल हाउस 9728619000, 9991150789, सेवन इलेवन फूड कोर्ट 7206370711, 9817051336, गोतमज आई-डाईन 9728405424, 9050753971, गोयल रेस्टोरेंट 8222000999, अग्रवाल वैज ढाबा 9813551930, 9315317013, गउ गंगा गौरी 7404950160, 9518444449, अग्रवाल वैष्णों ढाबा 9812152903, 9813784424, पटियाला ग्रिल 9306618138, बरगर प्वाईंट 9068190347, पटियाल बाईट 8307940855, पिजा हाउस 9355223002, बिला भाई फूड कॉर्नर 9896932177 तथा केप एण्ड स्पून रेस्टोरेंट 8070707806, 8053664645 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Spread the love