हमीरपुर 03 जुलाई 2021 विद्युत उपमंडल लंबलू में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते मंगलवार 6 जुलाई को लंबलू, गसोता, बोहणी, बालू, भरठयाण, पट्टा, ब्ल्यूट, चमनेड, डुगली, झटवाड़, बफड़ीं, लगवाण और आस-पास के गांवों में सुबह साढे नौ से सायं पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता निखिल ठाकुर ने बताया कि अगर मंगलवार को मौसम खराब होगा तो लाईनों की मरम्मत अगले दिन की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।