लोकसभा क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास प्राथमिकता: मनीष तिवारी

मोहाली, 1 जुलाई 2021 श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि हल्के का सर्वपक्षीय विकास उनकी प्राथमिकता है और इसे लेकर कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। सांसद तिवारी मोहाली फेज-10 स्थित डिंपल सभरवाल के निवास में आयोजित रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में तेजी से विकास कार्य करवा रही है और कोरोना महामारी के दौर के बावजूद विकास की रफ्तार को रुकने नहीं दिया गया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और उनका जल्द हल करवाने का भरोसा दिया। सांसद तिवारी ने कहा कि हलके का सर्वपक्षीय विकास उनकी प्राथमिकता है और इसे लेकर फंडा की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस दौरान अन्य के अलावा, प्रो अंग्रेज सिंह चाहल प्रधान, दर्शन सिंह धालीवाल, बाला सिंह, रजिंदर कौर, नवीन सभरवाल, सतीश कुमार, प्रदीप कालिया, गुरचरण सिंह खेड़ा, अश्वनी जुनेजा, विशाल कोहली, प्रवीण सभरवाल, रजत कोहली, अमन सलेच भी मौजूद रहे।

 

Spread the love