लोगों ने की पुरानी सब्जी मंडी बंद करने की मांग:

एसडीएम ने दौरा कर दिए दिशा निर्देश
दुकानदार व ग्राहक के मुंह पर हो मास्क
चरखी दादरी, 10 मई,2021 शहर के लोगों ने जिला प्रशासन से पुरानी सब्जी मंडी बंद करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यहा बहुत अधिक भीड़ रहती है, जिसके कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। एसडीएम डा. विरेन्द्र सिंह ने सोमवार सुबह मौके पर जाकर जायजा लिया।
दादरी शहर के लोगों ने जिला प्रशासन के समक्ष पुरानी मंडी में भीड़ रहने का मुद्दा उठाया है और मंडी को बंद करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि प्रशासन के बार-बार आदेश देने के बाद भी पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में बहुत अधिक भीड़ रहती है, जिससे कोरोना के संक्रमण के फैलाव का खतरा है। उपायुक्त राजेश जोगपाल ने इस बारे में कहा कि प्रशासन ने लोगों की मांग पर पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र के दुकानदारों और रेहड़ी वालों को अंतिम चेतावनी दी है। अगर फिर भी यहां भीड़ रहती है तो प्रशासन को लोगों की भलाई के लिए इस मंडी को पूरी तरह से बंद करना पडे़गा।
एसडीएम डा. विरेन्द्र सिंह ने लोगों की शिकायत पर पुरानी सब्जी मंड़ी क्षेत्र में जाकर औचक निरीक्षण किया और दुकानदारों को कहा कि लॉकडाऊन को लेकर सरकार द्वारा जारी निर्देशों का सभी को पालन करना जरूरी है। सभी दुकानदार मास्क लगाएं। ग्राहक भी मास्क के बिना ना हो। सभी दुकानों पर हाथ धोने या सैनेटाइज करने का प्रबंध हो। उचित दूरी का पालन बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधीश राजेश जोगपाल द्वारा विभिन्न तरह की दुकानों को खोलने का समय निर्धारित किया हुआ है। सभी दुकानदारों को उसी समय के अनुसार दुकान खालनी हैं। अगर इन आदेशों की अवहेलना की जाती है तो दोषी पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 26 व 30 और आईपीसी की धारा 188 के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने वहां खड़ी रेहड़ी के संचालकों को समझाया कि एक ही स्थान पर रेहड़ी खड़ी करके ज्यादा भीड़ ना करें। इससे सभी को खतरा है। उन्होंने वहां मौजूद रेहड़ी वालों को गली मौहल्लों में जाकर सब्जी फल बेचने के निर्देश दिए और वहीं से उन्हें मौहल्लों के लिए रवाना किया।

Spread the love