लोग स्वास्थ्य विभाग का कोविड टीकाकरण अभियान में करे सहयोग- सिविल सर्जन

फाजिल्का 19 अगस्त 2021
स्वास्थ्य विभाग की और से चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान जो कि 16 जनवरी 2021 से सारे जिले में चलाया जा रहा है के बारे में लोगों को आ रही मुश्किलों के सन्दर्भ मे बात करते हुए डॉ देवेन्द्र ढांडा सिविल सर्जन ने कहा कि हमें वैक्सीन स्टेट से प्राप्त होती है। बेशक हम अपनी डिमांड भेजते हैं परंतु भारत सरकार जितना पंजाब का कोटा है उतनी सप्लाई देती है। और फिर सभी 23 जिलों मे वितरित की जाती है। जिला फाज़िलका मे सप्लाई आने के बाद जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और हस्पतालों में वितरित की जाती है। लोग इस बात को समझें और वैक्सीन लगाने वाले स्टाफ, संस्थान या संस्थाएं जो भी इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं उनका साथ दे। कल अबोहर में 2200 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण राधा स्वामी सत्संग घरों में कीया गया। जितनी डोज उनको सिविल हस्पताल अबोहर से मिली उन्होंने लगा कर सराहनीय कार्य किया।
इसी तरह बाकी संस्थाएं या संस्थान भी सहयोग कर रहे हैं। जब भी लोग टीकाकरण करवाने जाए उस दिन वहां कितनी डोज उपलब्ध है ये जरूर पता कर के जाए। विभाग की तरफ से भी प्रयास किया जाएगा कि हर टीकाकरण केंद्र पर डोज की उपलब्धता लिख कर लगाई जाए। क्यूँ के आप सब के सहयोग से ही हम तीसरी लहर को रोक सकने में सक्षम होंगे। इस लिए सभी को कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क लगाना, हाथ धोना या सेनिटाइज़र का प्रयोग करना और सामाजिक दूरी बना के रखना सुनिश्चित करना चाहिए। हमारे कर्मचारियो की तो जिम्मेदारी है ही और वो पिछले लगभग 2 साल से निभा भी रहे हैं पर साथ में सभी जिला निवासियों की भी जिम्मेदारी बनती है।
जिले में 28 सेमपलिंग टीमें रोजाना कोविड के संदिग्ध मरीजों की सेमपलिंग कर रही है। इस अवसर पर जिला मास मीडिया अधिकारी अनिल धामूॅ ने कहा कि हमे खांसी, बुखार, गला खराब, स्वाद का पता न लगना, सुगंध का पता न लगना, साँस लेने में परेशानी हो या घर से बाहर (आउट ऑफ स्टेशन) कहीं कोई जा कि आया हो या घर में कोई बाहर से मेहमान आया हो तो उस व्यक्ति का कोविड टेस्ट जरूर करवाएं। हम सब मिलकर ही इस महामारी पर विजय हासिल कर सकते हैं।

Spread the love