वन मंत्री ने होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों के लिए होम आइसोलेशन किट तथा राशन किट वितरित की।

वन मंत्री ने होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों के लिए होम आइसोलेशन किट तथा राशन किट वितरित की।
नूरपुर 27 मई, 2021: वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज बुधवार को नूरपुर में होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों के लिए होम आइसोलेशन किट तथा राशन किट वितरित की। उन्होंने कोरोना होम आइसोलेशन किट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस किट में होम आइसोलेशन में रहे रहे रोगियों के लिए निर्देशिका, थर्मामीटर, च्यवनप्राश, काढ़ा, सेनिटाइजर, मास्क, मल्टीविटामिन, कैल्शियम, विटामिन-सी तथा जिंक की गोलियां,आयुर्वेदिक दवाई कुदनीर, मुख्यमंत्री का  संदेश, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ सन्देश का कार्ड और सभी वस्तुओं की सूची शामिल है। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह कर कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों के लिए यह किट संजीवनी का काम करेगी।
       वन मंत्री ने होम आइसोलेट गरीब परिवारों  के लिए अपनी तरफ से राशन किट भी वितरित की। उन्होंने बताया कि इस राशन किट में चावल, आटा, हल्दी, साबुन, तेल, सेनिटाइजर, बिस्कुट, दूध और फल दिए जा रहे हैं।  इसके अतिरिक्त गरीब जरूरतमंद परिवारों को रसोई  गैस सिलिंडर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जा रही है ताकि  किसी गरीब परिवार को परेशानी न झेलनी पड़े।
     उन्होंने प्रदेश में होम आइसोलेट मरीजों के लिए  संजीवनी किट तैयार करने व नूरपुर के लिए इसकी पहली खेप भेजने के लिए मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ  राजीव सहजल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्थानीय सिविल अस्पताल में डेडिकेटिड कोविड हॉस्पिटल सेन्टर बनाने सहित बधानी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए ईलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भी मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद किया।
     वन मंत्री ने कहा कि सीमित साधनों के बावजूद पड़ोसी राज्यों की तुलना में प्रदेश प्रभावी रूप से इस महामारी से निपट रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के मध्य समन्वय होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के बेहतर प्रबंधन और लोगों के सहयोग से कोरोना मरीजों की संख्या में हर दिन कमी आ रही है तथा शीघ्र ही हम इस जंग से  पार पा लेंगे। उन्होंने सभी लोगों से कोरोना नियमों का पूरा तरह से पालन करने  की अपील की है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर, नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, भाजयुमो नेता ईशान महाजन उपस्थित रहे।
Spread the love