वन मंत्री राकेश पठानिया कुटलैहड़ को देंगे दो करोड़ की सौगात
सोमवार को कुटलैहड़ के दौरे पर आएंगे वन मंत्री, वीरेन्द्र कंवर भी रहेगे साथ
ऊना, 10 जुलाई 2021 वन मंत्री राकेश पठानिया सोमवार 12 जुलाई को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान लगभग दो करोड़ करोड़ रुपये लागत की विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वन मंत्री राकेश पठानिया दोपहर 12ः30 बजे बंगाणा में 70 लाख रुपये से निर्मित ईको पार्क व 23 लाख रुपये से निर्मित फोरेस्ट रेन्ज ऑफिस का उद्घाटन करेंगे जबकि 60 लाख रुपये से बनने वाली इंस्पेक्शन हट का शिलान्यास करेंगे। उन्हांेने बताया कि राकेश पठानिया दोपहर 2ः30 बजे 45 लाख रुपये से निर्मित फोरेस्ट रेस्ट हाउस कोट का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रीमाण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर भी उनके साथ रहेंगे।