वरिष्ठ नागरिक समाज का महत्वपूर्ण अंग : ओम प्रकाश यादव

minister OP Yadav

चंडीगढ़, 8 सितंबर- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं, जो न केवल समाज का मार्गदर्शन करते हैं बल्कि अपने अनुभवों से एक उत्कृष्ट मार्ग प्रशस्त करने का काम भी करते हैं।

उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को हमारे समाज में श्रेष्ठ और वरिष्ठ समझा जाता है क्योंकि ये हमारे परिवार और समाज की अमूल्य निधि अर्थात् धरोहर हैं, जिनके भीतर अनुभवों का सागर समाया हुआ है।

श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक और अपने साधनों से जीवनयापन करने में असमर्थ हैं , उनको आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिसको ‘‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना’’ के नाम से जाना जाता है।

राज्यमंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के मान-सम्मान के लिए अब तक 17 लाख 46 हजार लाभार्थियों को 2250 रूपये मासिक वृद्धावस्था सम्मान भत्ता दिया जा रहा है, जो उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और उनके जीवन में आने वाली कठिनाई या समस्या के समाधान करने के लिए समय-समय पर आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान कर उनके हितों के लिए कार्य कर रही है। युवा पीढ़ी को समय-समय पर वरिष्ठ नागरिकों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने अभिभावकों एवं वरिष्ठ नागरिकों को पूरा मान-सम्मान एवं सेवा करनी चाहिए ताकि वे बुढ़ापे में स्वयं को असहाय एवं उपेक्षित न समझें।

इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों का मनोबल कायम रखने तथा समाज में उनका सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार की तर्ज पर वरिष्ठ नागरिकों को राज्य पुरस्कार देने की योजना है । योजना के तहत प्रति वर्ष वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर उन्हें राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाता हैं, जिसमें आजीवन उपलब्धि पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ माता पुरस्कार, साहस एवं शौर्य पुरस्कार, आजीवन उपलब्धि पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार, बेस्ट ओल्ड ऐज होम अवार्ड, बेस्ट डे-केयरसैन्टर अवार्ड इत्यादि पुरस्कार शामिल हैं।

Spread the love