चम्बा 17 जून-2021- जलवायु परिवर्तन से बर्फबारी की मात्रा लगातार कम होती जा रही है जिससे जल स्रोतों के जलस्तर में निरंतर कमी आ रही है इन तथ्यों को मध्य नजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान शुरू किया गया है ।
अधीक्षण अभियंता जल शक्ति वृत्त चंबा रणजीत सिंह चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में भी वर्षा जल संग्रहण करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर जल शक्ति केंद्र स्थापित किया गया है ।
वर्षा जल को एकत्रित करने यानि‘कैच दी रेन’ अभियान के तहत वर्षा जल को एकत्रित करने वाले गड्ढे, चेक डैम आदि बनाने, जलाशयों की संग्रहण क्षमता बढ़ाने के लिए उनमें अतिक्रमण दूर करने और उनमें जमा गाद हटाने, बारिश के पानी को जलाशयों तक लाने वाले मार्गों को साफ करने जैसे अभियान चलाने का कार्यक्रम तय किया । इस अभियान के तहत परंपरागत जल स्रोतों की मरम्मत करने और वर्षा जल को दोबारा जमीन में डालने के लिए इस्तेमाल करने जैसी गतिविधियों को अपनाने की जानकारी प्रदान की जा रही है ।
इसके लिए जिला स्तर पर जल शक्ति केंद्र स्थापित किया गया है । अधिशासी अभियंता रूपांकन देस राज चम्बा की देख रेख यह केंद्र संचालित किया गया है जिसमें लोगों को विशेष रुप से घरों में छत से वर्षा जल संग्रहण के महत्व के बारे में तकनीकी मार्गदर्शन व जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है ।ताकि वर्षा जल संग्रहित कर के इस जल का उपयोग कृषि बागवानी व किचन गार्डनिंग जैसे कार्यों में किया जा सके ।
अभियंता रूपांकन जल शक्ति विभाग वृत्त चंबा का कार्यालय जल शक्ति केंद्र के रूप में नामांकित किया गया है ।
तकनीकी जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899 -222581 व मोबाइल नंबर 9816507576 पर संपर्क कर सकते हैं ।