विकसित भारत संकल्प यात्रा : जिले में 10 जनवरी को लगेंगे संकल्प शिविर

धमतरी, 09 जनवरी 2024

कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में लगातार संकल्प शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 10 जनवरी को जिले के 12 गांवों में संकल्प शिविर लगाये जायेंगे। इनमें धमतरी विकासखण्ड के बिजनापुरी, गंगरेल, सेन्चुवा, भटगांव, कुरूद विकासखण्ड के रामपुर, सेमरा बी, ईर्रा, सिलघट, मगरलोड विकासखण्ड के सोनपैरी, डाभा और नगरी विकासखण्ड के चिंवर्री एवं घोटगांव में संकल्प शिविर आयोजित किये जायेंगे।

Spread the love