हमीरपुर, 13 मई। विदेश जाने वाले भारतीय श्रमिकों के लिए विदेश मंत्रालय की ओर से जरूरी सलाह दी गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, हमीरपुर के माध्यम से प्राप्त इस परामर्श के अनुसार परदेस में नौकरी पाने के लिए केवल विदेश मंत्रालय के साथ पंजीकृत भर्ती एजेंटों के माध्यम से ही जाएं।
श्रमिकों को सलाह दी गई है कि फर्जी एजेंटों के जरिए विदेश में काम पाने से बचें, वरना आप फंस सकते हैं। विदेश जाते समय किसी भी व्यक्ति द्वारा दिया गया कोई भी पैकेट लेकर न जाएं। इससे भी आप फंस सकते हैं। यह भी सलाह दी गई है कि जिस कार्य के लिए जा रहे हैं, वे उसका थोड़ा प्रशिक्षण अवश्य ले कर जाएं। मंत्रालय का कहना है कि परदेस में अगर नौकरी पाओ तो सुरक्षित जाओ और प्रशिक्षित जाओ। श्रमिक विदेश पहुंचते ही भारतीय दूतावास से सम्पर्क करें। परदेस में श्रमिकों का दोस्त भारतीय दूतावास है। अधिक जानकारी के लिए मंत्रालय के टॉल फ्री नंबर 1800-11-3090 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।