विद्यार्थियों के आने से महीनों से वीरान पड़े स्कूलों में छाई रौनक

दसवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की लगीं कक्षाएं
पहले दिन 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की अभिभावक अध्यापक मिलनी भी हुई।
पठानकोट, 26 जुलाई 2021 राज्य के स्कूलों में लंबे अर्से उपरांत विद्यार्थियों के आने से फिर से रौनकें लौट आईं हैं।सरकार की तरफ से दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल आने की इजाजत दिए जाने के साथ इन कक्षाओं की क्लास रूम पढ़ाई शुरू हो गई है। वर्णनयोग्य है कि विद्यार्थियों के लिए मार्च महीने से स्कूलों की हुई तालाबंदी के चलते अध्यापकों की तरफ से नये सैशन की पढ़ाई आनलाइन तरीके ही करवाई जा रही थी। परन्तु अब पहले दौर दौरान दसवीं से बारहवीं कक्षाओं की आफलाईन पढ़ाई का आलम शुरू हो गया।
जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया ने जानकारी देते बताया कि सेहत और शिक्षा विभाग की तरफ से जारी कोरोना बचाव गाईडलाईन की पालना के साथ जिले के समूह हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों में दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षाओं की क्लास रूम पढ़ाई बाकायदा रूप में शुरू हो गई है। शिक्षा आधिकारियों ने बताया कि लंबे अर्से की तालाबंदी उपरांत आज विद्यार्थी चाव और उत्साह के साथ स्कूलों में पहुंचे। शिक्षा आधिकारियों ने बताया कि स्कूल मुखियों और अध्यापकों की तरफ से स्कूल पहुंचने वाले विद्यार्थियों और अभिभावक- अध्यापक मिलनी के लिए पहुंचे विद्यार्थियों के माता-पिता,स्कूल मैनेजमेंट समिति मैबरों और पंचायती नुमाइंदों का स्वागत किया गया। शिक्षा आधिकारियों ने बताया कि इस मौके उन की तरफ से अलग अलग स्कूलों का दौरा किया गया। स्कूलों के दौरे दौरान स्कूल खुलने की ख़ुशी स्कूल मुखियों, विद्यार्थियों और अध्यापकों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी। शिक्षा आधिकारियों ने बताया कि सभी ही स्कूलों की तरफ से जारी निर्देशों अनुसार विद्यार्थियों की सेहत सुरक्षा के प्रबंध किये हुए थे। अध्यापकों की तरफ से विद्यार्थियों को कोरोना महामारी से बचाव के बारे निर्देशों की पालन के लिए प्रेरित किया गया।
तकरीबन पांच महीनों बाद स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों ने स्कूल खुलने पर खुशी का प्रगटावा करते कहा कि अब उन को कक्षा में बैठ कर पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा और आफलाईन तरीके उन की पढ़ाई आनलाइन तरीके की अपेक्षा बेहतर होने पर उन को पढ़ाई पक्ष से किसी किस्म का नुक्सान नहीं होगा। स्कूलों में पहुँचे विद्यार्थियों के अभिभावकों की तरफ से भी सरकार के स्कूल खुलने के फैसले को विद्यार्थीयों के हित में बताते खुशी का प्रगटावा किया गया।
इस दौरान स्कूल खुलने के आज पहले ही दिन छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की अभिभावक अध्यापक मिलनी भी की गई। अभिभावक अध्यापक मिलनी दौरान अध्यापकों की तरफ से अभिभावकों को उनके बच्चों की तरफ से जुलाई महीने के आनलाइन टैस्ट की प्राप्तियों और कमियों से जानकार करवाया गया। अध्यापकों की तरफ से अभिभावकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे टैस्ट के बारे भी जानकारी दी गई।
फोटो कैप्शन: सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी स्कूल खुलने के पहले दिन पढ़ाई करते हुए।

Spread the love