हमीरपुर, 09 जुलाई 2021 विद्युत उपमंडल नंबर-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने सूचित किया है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की एच.टी. लाइन डालने और 100 के०वी०ए० ट्रांसफार्मर लगाने तथा एल०टी० लाइन के रखरखाव व पेड़ों की कटाई करने के लिए 04 डीटीआर 250 के०वी०ए० एसएलडीसी मट्टनसिद्ध, 250 के०वी०ए० डुग्घा, 250 के.वी.ए. कुटिया और 63 के०वी०ए० दोसड़का के साथ आने वाले सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 10 जुलाई, 2021 को सुबह 10:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।