जयपुर, 8 जनवरी 2024
राजस्थान विधान सभा सचिवालय परिसर में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मंगलवार 09 जनवरी को सांय पाँच बजे पौष माह के उपलक्ष्य में पौष बड़ा भोजन प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रसादी से पूर्व परिसर में स्थित शिव मंदिर में भव्य झांकी के श्रृंगार दर्शन, भजन कार्यक्रम और महाआरती का आयोजन होगा।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में विधानसभा सचिवालय में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी सम्मलित होंगे।