विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा अमेरिका से मंगवाई गई 30 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीने जनता के लिए समर्पित की

फरीदाबाद, 20 मई,2021 केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने वीरवार को सेक्टर-11 में फरीदाबाद में विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा अमेरिका से मंगवाई गई 30 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीने जनता के लिए समर्पित की। विधायक नरेन्द्र गुप्ता के कार्यालय में 5 लीटर क्षमता की ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीनें शहर की जनता के लिए प्रयोग के लिए नि:शुल्क रहेंगी।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में सरकार के सभी मंत्री, विधायक तथा बीजेपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल में ऑक्सीजन गैस, खाने की व्यवस्था सहित अन्य सहायता कर रहे हैं।
यह सभी मशीनें विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपने निजी कोष से व्यवस्था की है। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि जिन लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने पर बीमारी के कारण ऑक्सीजन की जरूरत है उन्हें ये ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन प्रारंभिक आवश्यकता के लिए तुरंत उपलब्ध करवाएंगे। इससे उन्हें समय पर ऑक्सीजन मिल सकेगी और वह जल्द ही कोरोना को मात देने में सफल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति यह मशीनें विधायक नरेंद्र गुप्ता के कार्यालय में संपर्क करके ले जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह मशीन नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। जो लोग इस मशीन से ठीक हो जाए वह तुरंत विधायक के कार्यालय में वापस जमा करवा दें ताकि यह मशीन अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भी प्रयोग में लाई जा सके।
इस अवसर पर बीजेपी नेता टीपर चंद शर्मा, एमसी एवं जिला बीजेपी महामंत्री मूलचंद मित्तल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, पार्षद छत्रपाल, पार्षद सुभाष आहुजा, पार्षद विनोद भाटी, मण्डल अध्यक्ष ओल्ड फरीदाबाद सचिन शर्मा, मण्डल अध्यक्ष अजरौंदा कुलदीप साहनी, मण्डल अध्यक्ष सीही नीरज मित्तल, ईश्वर दयाल, सोनी पहलवान, राकेश गुप्ता, मनोज मंगला, गौरव तंवर, अनिल नागर, कृष्ण आर्य, मुकेश अग्रवाल जिला सचिव बीजेपी, अशोक शर्मा, जोगिंदर रावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Spread the love