विधायक पिंकी का ने किया ऐतिहासिक कार्य मंदिर के श्रद्धालुओं लिए सरकार से दिलाई 14 मरले जमीन

मंदिर कमेटी की ओर से किया विधायक पिंकी का धन्यवाद
फिरोजपुर 2 अगस्त 2021
यूं तो सभी जनप्रतिनिधि जनता के लिए दावे करते हैं लेकिन उसे धरातल पर उतारने का कार्य कोई कोई करता है, इन्ही कार्यों की लड़ी में जनता के लिए हमेशा मसीहा बनकर उबरे और विकास के देवता माने जाने वाले फिरोजपुर शहरी के स्थानीय विधायक परमिंदर सिंह पिंकी की ओर से फिरोजपुर के लिए एक ओर ऐतिहासिक कार्य किया है। विधायक पिंकी ने फिरोजपुर माल रोड बने प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर हनुमान धाम को खुला करवाने के लिए पंजाब सरकार से मंदिर के साथ लगते पुराने रोडवेज कार्यालय में से 14 मरले जमीन मंदिर को दिला कर फिरोजपुर के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा कार्य किया है। इस अवसर पर विधायक पिंकी ने कहा कि हमारे धार्मिक स्थल हमारी संस्कृति का प्रतीक हैं, इनकी रक्षा इनको बिलूकत होने से बचाना हमारा कर्तव्य है और इसकी देखरेख करना भी हमारा धर्म है। इन धार्मिक स्थानों पर जाने से लोग कई बुराइयों से बचते हैं, इसीलिए सरकार पंजाब सरकार ने मेरी विनती को मंजूर करते हुए मंदिर कमेटी की मांग को पूरा किया। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर के विकास के लिए और तरक्की के लिए मैं किसी भी तरह की कसर नहीं छोडूंगा, फिरोजपुर मेरी जन्मभूमि है और मैंने इसको कर्म भूमि में बदल कर दिखाया इसीलिए आज फिरोजपुर की जनता फिरोजपुर का विकास देखकर मेरे साथ खड़ी है। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनुराग एरी, विनोद नरूला, मुलख राज कपूर, अशोक कटारिया, अश्वनी बांगर, अश्विनी झांजी,पंडित अरुण पांडे, पंडित मोती राम पांडे व अरून कुमार ने हलका फिरोजपुर के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी का यह कार्य करने पर धन्यवाद किया।

Spread the love