चंडीगढ़, 22 अक्तूबर- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि विश्वसनीय व उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले आंकड़े किसी भी शोध परिणाम की उपयोगिता के लिए सबसे पहली जरूरत है।
सांख्यिकीय आंकलन किसी भी देश के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक पहलू है। इसके लिए हमें सांख्यिकीय क्षमता को मजबूत करने व नई प्रौद्योगिकी का विकास करने की आवश्यकता है।
वे आज यहां विश्वविद्यालय में मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित तीसरे विश्व सांख्यिकी दिवस पर वैज्ञानिकों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि वे इस दिशा में और अधिक मेहनत व लगन से नई खोज करें ताकि विश्व स्तर पर डाटा का आदान-प्रदान कृषि शिक्षा, चिकित्सा विज्ञान, वाणिज्य और सामाजिक विज्ञान की खोजों के लिए किया जा सके।
उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वैज्ञानिकों ने डाटा की विश्वसनीयता और सांख्यिकी विश्लेषण के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की और कहा कि कोविड-19 महामारी की समस्या से निपटने के उपायों के लिए विश्वसनीय सांख्यिकी जानकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है।