विश्व जनसंख्या सप्ताह (11 जुलाई से 17 जुलाई) मनाया जा रहा है

अमृतसर , 14 जुलाई 2021
नेहरु युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय .भारत सरकार द्वारा जारी जिला अमृतसर के विभिन्न विकास खंडो में विभिन्न युवा मंडलों तथा राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको एवं स्थानीय जनता की सहायता के साथ विश्व जनसंख्या सप्ताह(11 जुलाई से 17 जुलाई) मनाया जा रहा है
इसमें युवाओं द्वारा लोगो को परिवार नियोजन को जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित करने के साथ साथ परिवार नियोजन के फायदो के बारे में भी बताया जा रहा है साथ ही साथ परिवार नियोजन न करने के पश्चात उसके दुष्प्रभावो पर भी चर्चा की जा रही है ।
इस विश्व जनसंख्या सप्ताह के आयोजन के लोगो ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया और अन्य लोगो को प्रेरित करने के साथ साथ परिवार नियोजन की शपथ ग्रहण की ।
विश्व जनसंख्या सप्ताह पर लोगो को प्रेरित करने के उदेश्य से लोगो से मिलकर उनको प्रेरित करने की गतिविधियों के साथ साथ वेबिनार एवं इ पोस्टर एवं निबंध लेखन इत्यादि भी नेहरु युवा केंद्र अमृतसर द्वारा किये जा रहे है
साथ ही साथ नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के विभिन्न विकास खंडो में नियुक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं स्थापित युवा मंडलों की सहायता से विडियो सन्देश तैयार कर उस विडियो के जरिये भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है

Spread the love