फरीदाबाद, 8 मई,2021
राज्यपाल सत्यदेव नारायण ने हरियाणा राजभवन से ऑनलाईन संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान इतनी बड़ी आपदा आई है कि चौतरफा संकट गहराता जा रहा है। सरकार एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा दिन-रात जनमानस की सेवा हेतु कार्य किए जा रहे हैं। इतनी संख्या में जो लोग संक्रमित हो चुके हैं उनके इलाज के लिए अस्पतालों में बेड का अभाव है। उसी को देखते हुए जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद, भारत विकास परिषद, राजस्थान एसोसिएशन फरीदाबाद, सेवा भारती, फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद एवम अन्य सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से आज यह कार्य संभव हो पाया है। मैं व्यक्तिगत कठिन परिस्थिति होने के उपरांत इन लोगों के सेवा भाव के कार्यों की भरपूर प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर इस कठिन परिस्थिति में कोरोना को अवश्य हराएंगे। उन्होंने सामाजिक संगठनों से भी अपील करते हुए आगे आकर लोगों को दवाइयां, भोजन, ऑक्सीजन, अन्य सामग्री अवश्य मुहैया करवाने का आवाहन किया।
इस दौरान गंगा शंकर मिश्र प्रांत प्रमुख आरएसएस के द्वारा बताया गया कि सभी के सांझा प्रयास के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। यहां पर ऑक्सीजन, मेडिसन के द्वारा लोगों की देखरेख की जाएगी यदि उन्हें आवश्यकता होगी यहां से अपना प्रथम उपचार कराने के हॉस्पिटल में जगह मिल जाती है तो वहां पर स्थानांतरण हो जाएगा। इस पावन कार्य मे जुटी पूरी टीम को साधुवाद देता हूं।
जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने अवगत कराया कि आज सबसे ज्यादा संकट ऑक्सीजन गैस का है जिसको ध्यान रखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी मुख्यालय के द्वारा 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यहां पर उपलब्ध कराए गए हैं। जिसके माध्यम लोगों की ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। जिला उपायुक्त यशपाल यादव के मार्गदर्शन में जो आदेश दिए गए हैं उसी के अनुरूप यह सभी कार्य हो रहे हैं।
राजकुमार अग्रवाल भारत विकास परिषद के द्वारा अवगत कराया गया कि हमने गूगल फॉर्म बनाया है। लिंक पर जाकर सभी अपना आवेदन दे सकते हैं। https://bit.ly/3thoCWK हमारे डॉक्टर पैनल की टीम उस पर गहनता से जांच करने के उपरांत उन्हें बेड उपलब्ध कराए जाएंगे। रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा महासचिव डी.आर. शर्मा, वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने सभी को रेडक्रॉस डे की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष एम.एस. लड्ढा, समाजसेवी प्रमोद गुप्ता, सहसचिव बिजेन्द्र सौरोत, प्लाज्मा कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल, मधुसूदन माटोलिया, मनोज अग्रवाल, सुनील मंगला, विजय अदलखा, मनोज, ज्योति, कपिल एवं अन्य सामाजिक प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।