पंचायती राज संस्थाओं प्रतिनिधियों को सम्मान मिलने पर ग्रामीण विकास मंत्री ने दी बधाई
ऊना (24 अप्रैल)- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करने की घोषणा की गई।
जिला परिषद अध्यक्ष बिलासपुर कुमारी मुस्कान, पंचायत समिति देहरा गोपीपुर अर्चना, पंचायत समिति अध्यक्ष नादौन कमल दत्त, प्रधान ग्राम पंचायत कुंगश राकेश कुमार, प्रधान मंगलौर प्रशांत कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत गोदपीठ मंजू देवी तथा ग्राम पंचायत प्रधान किटपल मीरा भारती को पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई। प्रधान लाणा भाल्टा निशा कुमारी को बाल मित्र पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि पंचायत राज संस्थाएं ग्रामीण स्तर पर सबसे मजबूत ईकाई है। पंचायती राज संस्थाएं न सिर्फ विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं बल्कि कोरोना आपदा में अहम रोल अदा किया है। मास्क बनाने से लेकर कंटेनमेंट जोन की निगरानी में पंचायती राज संस्थाओं ने बड़ी भूमिका निभाई है। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा भी उपस्थित रहे।