शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री अनिल विज ने विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को जारी किए आदेश

सरकार द्वारा अभी तक की गई अधिकृत (अप्रुव) कालोनियों के कॉमन प्लेस को सरकार के राजस्व रिकार्ड में चढाया जाए- अनिल विज
चण्डीगढ़, 10 अगस्त – हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री अनिल विज ने आज शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को आदेश जारी किए हैं कि सरकार द्वारा अभी तक जितनी भी कालोनियां अधिकृत (अप्रुव) की गई हैं, उनके जो सामान्य स्थान (कॉमन प्लेस) हैं जैसे कि पार्क, सडक़ें, सामुदायिक केन्द्र, खेल मैदान इत्यादि, वो सरकार के नाम नहीं किए गए हैं, इसलिए इन सभी सम्पतियों (प्रॉपटी) को तुरंत सरकार के नाम करने की आवश्यक कार्यवाही की जाए।
आदेश-पत्र में श्री विज ने यह भी लिखा है कि इन उपरोक्त सम्पतियों (प्रॉपटी) का राजस्व रिकार्ड में अभी भी रिकार्ड प्रोपर्टी डीलर्स के नाम पर हैं, जिसके कारण उक्त जमीनों को इनके द्वारा बेचने की संभावना बनी रहती है तथा इससे झगड़े भी उत्पन्न होते हैं।
गौरतलब हैं कि श्री विज ने यह आदेश शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित में दिए हैं ताकि लोगों द्वारा उनके जीवनभर की कमाई गलत हाथों में न चली जाए और उनके साथ कोई धोखा न हो।

Spread the love