शहीद भगत सिंह शिक्षक छात्र कल्याण मंच ने शिक्षा विभाग के कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

—- जिला शिक्षा अधिकारी पठानकोट के कार्यालय में कोविड के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए एक समारोह का आयोजन किया गया।

पठानकोट: 19 मई, 2021: () शहीद भगत सिंह शिक्षक छात्र कल्याण मंच ने शिक्षा विभाग के संयोजक श्री राजेश कुमार और शिक्षा विभाग के अध्यक्ष श्री मनिंदर सिंह की अध्यक्षता में कोरोना सम्मान के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता श्री अमित मंटू सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, श्री जसवंत सिंह सलारिया जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, श्री बलदेव राज जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, श्री राजेश्वर सलारिया उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, श्री. राम लुभया जिला जनसंपर्क अधिकारी पठानकोट विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने कोरोना काल में पिछले साल मार्च से शिक्षा विभाग के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों द्वारा की जा रही निस्वार्थ सेवा के मद्देनजर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला के निर्देशन में कृष्ण कुमार शिक्षा सचिव पंजाब के मार्गदर्शन में कार्य किए गए हैं और स्कूलों की स्थिति में विशेष सुधार देखा गया है। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र की तुलना में इस सत्र के दौरान सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है जिसके कारण जिला पठानकोट ने पंजाब में तीसरा स्थान हासिल किया है।
श्री अमित मंटू सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी ने जिले के निवासियों से अपील की है कि अब सरकारी स्कूल स्मार्ट हो गए हैं और लोगों से अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए नजदीकी सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक प्रशंसनीय हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना अग्रिम पंक्ति में रहकर प्रतिष्ठित आह्वान के दौरान अपनी सेवाएं प्रदान कीं। समारोह के अंत में शहीद भगत सिंह शिक्षक छात्र कल्याण मंच ने शिक्षा विभाग के शिक्षकों, गैर शिक्षण कर्मचारियों और जिला जनसंपर्क अधिकारी पठानकोट सहित कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिन्ह और सिरोपा प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर श्री सर्वश्री जिला मीडिया समन्वयक श्री बलकार अत्री, श्री अरुण कुमार डीएम स्पोर्ट्स, अमरीक सिंह वोकेशनल कोऑर्डिनेटर, बृज राज, अरुण स्टेनो, संजीव मनी स्मार्ट स्कूल कोऑर्डिनेटर, वनीत महाजन पढ़ो पंजाब कोऑर्डिनेटर, रमेश, तरुण पठानिया, कमल किशोर, मलकीत सिंह, राजेश कुमार लकी और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love