कैथल, 21 मई,2021
उपायुक्त सुजान सिंह नेे कहा कि जिला में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ शाह व सिगनस को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अधिकृत किया गया है। इसके अलावा कोई अन्य प्राईवेट अस्पताल कोरोना पैशेंट को नहीं रख सकता। अगर कोई प्राईवेट अस्पताल इस तरह के कार्य में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्राईवेट अस्पताल में दाखिल अन्य बीमारी के इलाज के लिए अगर किसी को ऑक्सीजन की आवश्यकता है तो वह जिला प्रशासन से ले सकता है। जिला में आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा है।