शिक्षण संस्थाओं के लिए विशेष कोविड टीकाकरण अभियान 28 व 29 जून को

शिक्षण संस्थाओं के लिए विशेष कोविड टीकाकरण अभियान 28 व 29 जून को
शिक्षकों, गैर-शिक्षकों और 18 वर्ष या अधिक आयु के विद्यार्थियों को लगाई जाएगी पहली डोज़
23 केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक होगा टीकाकरण
ऊना, 27 जून 2021 शिक्षकों, गैर-शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए 28 व 29 जून को विशेष कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण 23 केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक किया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत जिला के समस्त सरकारी व निजी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व गैर-शिक्षकों और 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के विद्यार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जाएगी।
सीएमओ ने बताया कि 28 जून को डिग्री काॅलेज बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, टाउन हाॅल ऊना, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोषगढ़, भटोली काॅलेज, पीएचसी दुलैहड़, पीएचसी बाथड़ी, डिग्री काॅलेेज हरोली, सीएच चिंतपुर्णी, पीएचसी धर्मशाल महंतां, डिग्री काॅलेज अंब, रावमापा कलोह, रावमापा गोंदपुर बनेहड़ा और डिग्री काॅलेज दौलतपुर यौक में शिक्षण संस्थाओं के लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण की पहली डोज़ लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि 29 जून को स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पिपलू, तलाई व नैहरियां, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों देहलां, पंजावर, सलोह व बढेड़ा राजपूतां और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं बेहड़ जसवां व अंबोटा में शिक्षकों, गैर-शिक्षकों और 18 या उससे अधिक आयु के विद्यार्थियों को कोविड की वैक्सीन लगाई जाएगी।

Spread the love