शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 22 फरवरी को रहेंगे बारां दौरे पर

बारां, 20 फरवरी 2024

अतिरिक्त जिला कलेक्टर एसएन आमेटा ने बताया कि शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर 22 फरवरी कोटा से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बारां पहंुचेंगे। बारां पहुंचकर शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेेंगे। बारां से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे ग्राम बांसथूनी तहसील किशनगंज में पहंुंचेंगे। ग्राम बांसथूनी में श्री गौराजी धाम, मंदिर श्री शंकर भगवान की मूर्ति अनावरण एवं स्वागत समारोह में भाग लंेगे। इसके बाद ग्राम बांसथूनी किशनगंज से शाम 6 बजे कोटा के लिए प्रस्थान करेंगे।

Spread the love